घर में घुसे साँप का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
नई टिहरी। नई टिहरी कस्बे के जे ब्लॉक टाइप तीन के पास बने एक निजी भवन के कमरे में सांप के घुसने से घर के सदस्यों में हडकंप मच गया। परिवार के सदस्यों ने जैसे ही घर एक कोने में रखे कपड़े के नीचे सांप देखा तो उनके होश उड़ गये। परिवार के सदस्य हरीश नेगी ने इसकी सूचना डीएफओ को दी। डीएफओ ने सांप को पकड़ने के लिये तत्काल वन विभाग की टीम मौके पर भेजी। वन वीट अधिकारी लक्ष्मण सजवाण ने तथा आजाद सिंह पंवार ने काफी कोशिश के बाद सांप को घर के अंदर से रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया, जिसके बाद घर के सदस्यों ने राहत की सांस ली। वन वीट अधिकारी ने बताया कि उक्त सांप रेटस्नेक जाति है, जो चूहों की तलाश में घर में घुस जाते हैं। कहा ऐसे समय में सभी को धैर्य से काम लेना चाहिए, ताकि घटना से बचा जा सके।