डीएम ने किया ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण, साफ-सफाई रखने को कहा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने मंगलवार को जीआईसी पौड़ी में ईवीएम वेयर हाउस का मासिक सत्यापन किया। इस दौरान उन्होंने 6 विधानसभाओं के निर्वाचन ईवीएम को रखने हेतु डबल लॉक इवीएम मशीन कक्षों का बाहरी निरीक्षण करते हुए ईवीएम कक्षों के तालों की सील आदि व्यवस्थाओं की जांच की, जो कि यथावत पाई गई। उन्होंने संबंधित अधिकारी को वहां पर नियमित रूप से साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने जीआईसी पौड़ी में ईवीएम मशीन कक्षों का बाहरी निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारी से ईवीएम ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों की जानकारी ली। उन्होंने निर्वाचन विभाग के निर्माणाधीन वेयर हाउस में बिजली, पानी की व्यवस्था, भवन में सीसीटीवी कैमरे, अग्नि शमन यंत्र को लगाने तथा पार्किंग व्यवस्था, बेयर हाउस के छत पर रेलिंग, रंग-रोगन तथा सीढ़ियों को बेहतर बनाने सहित समुचित व्यवस्थाएं बनाये रखने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी विजय तिवाड़ी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मो. शरीफ सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।