भगवान सिंह टम्टा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों के अखिल भारतीय परिसंघ उत्तराखंड युवा प्रकोष्ठ ने स्व.भगवान सिंह टम्टा की जयंती मनाई। इस दौरान वक्ताओं ने उनके द्वारा किए गए कार्यो को सराहनीय बताते हुए उनके कदमों पर चलने का आह्वान किया गया। जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रादेशिक शिल्पकार कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष स्व. भगवान सिंह टम्टा की जयंती के अवसर पर उनको श्रद्धांजलि दी गई। इसके साथ ही स्व.गंगा प्रसाद उजियाल, महावीर सिंह अणेथी, बृजमोहन कोटवाल व बनारसी दास गौड़ के परिजनों को भी स्मृति चिह्न व सम्मान पत्र दिए गए। मुख्य अतिथि नगरपालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम ने कहा कि स्व.भगवान सिंह टम्टा ने समाज और शहर के विकास में बड़ा योगदान दिया है। कहा कि शहर में होने वाले आगामी शरदोत्सव में राष्ट्रीय स्तर की फुटबाल प्रतियोगिता स्व.भगवान सिंह टम्टा के नाम से आयोजित होगी। सामाजिक कार्यकर्ता नमन चंदोला ने स्व.भगवान सिंह टम्टा के द्वारा किए गए कार्यो को सराहनीय बताया। इस मौके पर परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष गौरव कुमार, महासचिव श्रीकांत, सुनील कुमार, शैलजा, वैभवी, राहुल, हरिश चंद्र आर्य, हुकुम सिंह रावत, जसपाल रावत, दिनेश बिष्ट, सुमित्रा देवी, जितेंद्र प्रसाद आदि शामिल थे।