वेतन नहीं मिलने पर रोडवेज कर्मियों ने जताई नाराजगी
नैनीताल। जुलाई माह का वेतन नहीं मिलने पर उत्तरांचल परिवहन मजदूर संघ ने मंगलवार को एक बैठक आयोजित की। इस दौरान उत्तराखंड परिवहन निगम की शाखा मंत्री लीला बोरा ने कहा, कि शासन व परिवहन निगम मुख्यालय के निर्देश पर जिन परिवहन कर्मचारियों का वेतन गलत एसीपी निर्धारण के काटा जा रहा है। उनकी ओर से प्रत्यावेदन किया गया है। उन प्रत्यावेदनों के निस्तारण तक उनके वेतन में कोई कटौती न की जाए। परिवहन निगम मुख्यालय ने केवल उन्हीं कर्मियों के वेतन में कटौती की जाए जिन कर्मियों ने प्रत्यावेदन किया है। प्रत्यावेदन करने वाले कर्मियों के कारण अन्य कर्मियों का वेतन रोकना न्याय संगत नहीं है। उन्होंने कर्मियों के जुलाई माह के लंबित वेतन का जल्द भुगतान करने की मांग की है। वहीं उन्होंने बताया कि बुधवार यानि आज सीएम को ज्ञापन देकर वेतन जल्द देने की मांग करेंगे।