देहरादून। दून पैरामेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने फ्रेशर पार्टी में धमाल मचाया। रिस्पना पुल स्थित एक होटल में बुधवार रात आयोजित कार्यक्रम में नृत्य, गायन, नाटक, कविता के माध्यम से दर्शकों का मन मोहा और उन्हें खूब गुदगुदाया। कैटवॉक कर सभी ने अपना परिचय दिया। मुख्य अतिथि अपर निदेशक डा. आशुतोष सयाना, मुख्यमंत्री के पीआरओ किशोर भट्ट ने कोरोनाकाल में डाक्टरों एवं स्टॉफ के जज्बे की सराहना की। पढ़ाई, ट्रेनिंग में अपना सौ फीसदी देने एवं आत्मीयता, प्रेमभाव से मरीजों की सेवा करने को कहा। विशिष्ट अतिथि एचएनबी मेडिकल विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल, डिप्टी डायरेक्टर डा. एके पंत, डिप्टी एमएस डा. एनएस खत्री, आईसीयू प्रभारी डा. अतुल कुमार, ब्लड बैंक प्रभारी डा. नेहा बत्रा, नजीर खान, राजीव शुक्ला, संतोष भट्ट रहे। सभी ने कहा कि तकनीशियन चिकित्सा विज्ञान की रीढ़ होता है। डाक्टरों का सबसे बड़ा साथी एक तकनीशियन ही है, जो हर वक्त उनके साथ मदद करता है। भावेश थपलियाल मिस्टर फ्रेशर, वैशाली फर्सवाण मिस फ्रेशर चुने गये। जूनियर शीतल और सीनियर बबीता बिस्ट को बेस्ट सिंगर, अजय सिंह को बेस्ट ड्रामाटिस्ट, सचिव को बेस्ट इंस्टुमेंटालिस्ट, रितिक जारीवाण को बेस्ट परफॉर्मर, सोनी नेगी को स्पार्क ऑफ द इवीनिंग और विनय कांत को हैंडसम हंक ऑफ द इविनिंग का खिताब मिला। इस दौरान कॉर्डिनेटर महेंद्र भंडारी, संदीप राणा, अभिषेक नौटियाल, स्नेहा मिश्रा, मोहम्मद रिहान, उज्ज्वल धीमान, तन्वी किमोठी आदि मौजूद रहे।