कांग्रेस से आप में आए नंदलाल का जोरदार स्वागत
काशीपुर। कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए नंदलाल का पार्टी कार्यालय पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। नंदलाल ने कहा कि उनकी महत्वाकांक्षा विधायक का चुनाव लड़ना नहीं, ब्लकि आम आदमी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाकर जनता की सेवा करना है। पार्टी उन्हें अगर चुनाव लड़ने का आदेश देगी तो वह चुनाव लड़ेंगे। दिल्ली में आप की सदस्यता ग्रहण करने के बाद काशीपुर पहुंचने पर नंदलाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड नव निर्माण संकल्प से प्रभावित होकर वह पार्टी में आए हैं। सरकार और राजनीतिक लोगों को जनसेवक बनकर और जनता के द्वार जाकर जनता की जो सेवा करनी चाहिए वह काम केवल आम आदमी पार्टी कर रही है। फ्री बिजली के मामले में उन्होंने कहा कि विरोधी दल दुष्प्रचार कर रहे हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली ने कहा कि नंदलाल शिक्षित और युवा हैं। उनमें समाज सेवा की सच्ची भावना है। यहां अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.यूनुस चौधरी, जिला अध्यक्ष मुकेश चावला उपाध्यक्ष अमन बाली, अमिताभ सक्सेना महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक, महिला मोर्चा अध्यक्ष डॉ.विजय शर्मा, ऊषा खोखर आदि मौजूद थे।