संघ भवन निर्माण में वित्तीय अनियमितता का लगाया आरोप, डीएम से की जांच की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। गढ़वाल सेवानिवृत्त कर्मचारी समिति पौड़ी ने संघ भवन के निर्माण में निर्माणदायी संस्था पर वित्तीय अनियमितता बरते जाने के आरोप लगाये हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से संघ भवन के निर्माण की जांच करवाये जाने की मांग उठाई है। कहा कि शीघ्र ही जांच नहीं हुई तो सेवानिवृत्त कर्मचारी उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। उन्होंने इस बाबत जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा है।
समिति के अध्यक्ष बिक्रम सिंह राणा ने बताया गया कि पौड़ी में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए निर्माणाधीन संघ भवन में वित्तीय अनियमितता बरती जा रही है। इसकी शिकायत पूर्व में भी जिला प्रशासन से की गई लेकिन कोई कार्रवाई नही हो पाई। जिससे पूर्व कर्मचारियों में आक्रोश बना हुआ है। उन्होंने कहा कि जांच की मांग करने के बाद संघ भवन का निर्माणकार्य अधर में लटक गया है। इस मौके पर समिति के सचिव सुरेशचंद्र बड़थ्वाल ने कहा कि बीते 11 सितंबर को आयोजित समिति की बैठक मे निर्णय लिया गया कि यदि 25 सितंबर से पूर्व जांच कर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही नहीं की जाती है तो जिला प्रशासन एंव निर्माण ईकाई के विरुद्ध अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जायेगा। इस मौके पर गबर सिंह नेगी, रघुवीर सिंह रावत, मातबर सिंह गुंसाई, जसपाल रावत, नरेश चंद्र नौडियाल,शशि बल्लभ घिल्डियाल,विनोद प्रसाद जोशी, झबर सिंह रावत, लक्ष्मण सिंह,हरीश चंद्र आर्य,मकान सिंह आदि शामिल थे।