कोटद्वार में 1 अक्टूबर को होगी गढ़वाल मैराथन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। मैराथन में दौड़ने के शौकीन है तो दौड़ने के लिए हो जाय तैयार। 1 अक्टूबर को वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की पुण्य तिथि पर कोटद्वार में गढ़वाल मैराथन का आयोजन किया जाएगा। वीर चंद्र गढ़वाली स्मृति संस्था ने गढ़वाल मैराथन की तैयारियां शुरू कर दी है। संस्था की ओर से मैराथन के सफल आयोजन को लेकर सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वीर चंद्र गढ़वाली स्मृति संस्था द्वारा एक अक्टूबर को वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की पुण्यतिथि के अवसर पर हाफ मैराथन और विद्यालयी स्तरीय दौड़ का आयोजन किया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरुष वर्ग (ओपन) मॉडल मोंटेसरी से शुरू होगी, जो झंडाचौक-नजीबाबाद चौराहा-कौड़िया-बीईएल रोड-तल्ला मोटाढांक-मवाकोट-दुर्गापुर-निंबूचौड़-सिम्मलचौड़-तड़ियाल चौक-देवी मंदिर-गौनियाल मार्केट-नजीबाबाद चौराहा-झंडाचौक से होते हुए मॉडल मोंटेसरी में संपन्न होगी। महिला वर्ग (ओपन) मॉडल मोंटेसरी से शुरू होगी, जो झंडाचौक-नजीबाबाद चौराहा-कौड़िया-बीईएल रोड-तल्ला मोटाढांक-दुर्गापुर-निंबूचौड़-सिम्मलचौड़-तड़ियाल चौक-देवी मंदिर-गौनियाल मार्केट-नजीबाबाद चौराहा-झंडाचौक से होते हुए मॉडल मोंटेसरी में संपन्न होगी। बालक/बालिका अण्डर-18 वर्ग विद्यालयी क्रॉस कंट्री दौड़ मॉडल मोंटेसरी से झंडाचौक-नजीबाबाद चौराहा-कौड़िया-देवी मन्दिर-गौनियाल मार्केट-नजीबाबाद चौराहा-झंडाचौक से मॉडल मोंटेसरी में सम्पन्न होगी। संस्था के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह बिष्ट ने सभी क्षेत्रवासियों से मैराथन में शामिल होकर मैराथन में भाग लेने वाले बालक-बालिकाओं का उत्साह बढ़ाने की अपील की। उन्होंने कहा कि मैराथन के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।