सीमाएं खुली तो लौटी हरिद्वार की रौनक
श्रद्धालुओं लगाई गंगा में डुबकी
देहरादून। तीन दिन बाद हरिद्वार जिले की सीमाएंखुलीं तो गंगा घाटों पर कुछ रौनक दिखाई दी। बता दें कि शनिवार और रविवार को लॉकडाउन व सोमवार को सोमवती अमवस्या के चलते हरिद्वार की सीमाएं सील गई थीं।मंगलवार को हर की पैड़ी पर गंगा में डुबकी लगाकर पूजा पाठ किया। वहीं लोग अस्थि विसर्जन के लिए भी पहुंचे। प्रशासन की वेबसाइट पर पंजीकरण कराने पर अब एक दिन में सिर्फ 1500 लोगों को ही आने की इजाजत मिलेगी। इसके बाद जिलाधिकारी विशेष परिस्थितियों में केवल पचास लोगों को अनुमति जारी कर सकेंगे। कोरोना संक्रमण के चलते राज्य सरकार ने शनिवार और रविवार को लॉकडाउन घोषित किया था। हरिद्वार जिला प्रशासन ने शिवरात्रि और सोइसी के मद्देनजर 18 जुलाई की शाम से सीमाएं सील कर दी गई थी। पुलिस-प्रशासन की सख्ती के चलते काफी वाहनों को बॉर्डर से वापस कर दिया था। डीएम सी. रविशंकर ने बताया कि मंगलवार सुबह से सीमाएं खोल दी गई। इस हफ्ते साप्ताहिक बंदी नहीं होगी।