सीएचसी भिकियासैंण को सुविधायुक्त बनाये जाने की मांग को धरना प्रदर्शन
अल्मोड़ा। कुमाऊं मंडल में बदहाल स्वास्थ सेवाओं में सुधारए डॉण् सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी को एम्स की तर्ज पर स्थापित करने व सीएचसी भिकियासैंण को सुविधा युक्त बनाये जाने की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों शनिवार को धरना प्रदर्शन किया। शनिवार को राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक की अगुवाई में चलाये गये जन जागरण अभियान के तहत सीएचसी में एक दिवसीय धरना दिया गया। इस मौके पर धरने में बैठे वक्ताओं ने कहा कि पीपीपी मोड में जाने के बाद भी अस्पताल की दशा नहीं सुधरी है। आज भी डाक्टरों व सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। मरीज अल्ट्रासाउंड कराने के लिये रानीखेतए हल्द्वानी जाने को मजबूर हैंए जिससे आम जनता प्रभावित हो रही है। मानकों के अनुसार सारी सुविधायें मुहैया कराने पर जोर दिया गया। राज्य आंदोलनकारी पाठक ने कहा पूरे प्रदेश में स्वास्थ सेवायें राम भरोसे चल रही हैं। डाक्टरों व आवश्यक सुविधाओं की भारी कमी है। राज्य की परिकल्पना को दो दशक बाद भी बेहतर स्वास्थ सुविधाओं का लाभ नही मिल सका है। उन्होंने समाज के सभी जागरूक लोगों से आगे आने का आह्वान किया है। यहां राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठकए व्यापार संघ अध्यक्ष विजय लटवालए पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कैलाश तिवारीए प्रकाश जोशीए गोपाल बिष्टए महिपाल सिंहए श्याम सिंहए कैलाश नेगीए चंद्रशेखर जोशी एजितेंद्र बिष्ट आदि रहे।