गढ़वाली शॉट फिल्म किलै नी काम रिलीज
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। संदेश कला सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था की ओर से समाज हित में किलै नी काम गढ़वाली शॉट फिल्म बनाई गई है। इस फिल्म को सांई एंटरटेनमेंट यू टयूब चैनल पर रिलीज किया गया है। फिल्म के निर्देशक एवं संगीतकार संजय सिंह रावत है।
मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन कोटनाला ने गढ़वाली शॉट फिल्म किलै नी काम को सांई एंटरटेनमेंट यू टयूब चैनल पर रिलीज किया। उन्होंने फिल्म की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना काल में बेरोजगारी के बढ़ते हुए स्तर को देखते हुए यह फिल्म एक संदेश देती है कि मौके को अवसर में बदलने का प्रयास किया जाना आवश्यक है। फिल्म के निर्देशक एवं संगीतकार संजय सिंह रावत ने कहा कि फिल्म हास्य से भरपूर है। यह फिल्म शिक्षित बेरोजगारों को संदेश देती है। जो लोग कहते है कि काम नहीं है उनके लिए फिल्म में बताया गया है कि काम तो होता है लेकिन काम करने के लिए हौसला व जज्बा होना चाहिए। फिल्म में मुख्य भूमिका अभिनेता मंगल बिष्ट व ऋषि ध्यानी ने बखूबी निभाई है। इस मौके पर संजय सिंह रावत, मंगल बिष्ट, ऋषि ध्यानी, शकुंतला बुड़ाकोटी, संगीता जोशी, हरीश बहुगुणा, दिनेश जुयाल, गोविंद सिंह, प्रमोद सिंह, विशंबर, श्याम सिंह आदि मौजूद थे।