अभिभावक कमला नेहरू पुरस्कार से सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उमराव नगर मोटाढाक में उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा 2020-21 में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक अमित अग्रवाल, प्रधानाचार्य कुंज बिहारी भट्ट, मारूति रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उषा देवी, रंजना देवी, राखी देवी, अनीता देवी, शर्मिला देवी, शांति देवी, आरती देवी, मालती देवी, रश्मि, रश्मि देवी, सुमन देवी, विनीता देवी, अनीता देवी, कुसुम देवी को एक-एक हजार रूपये की धनराशि के चेक भेंट किये। साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत विद्यालय के छात्र सौरभ कुमार व रितेश भट्ट को 5100-5100 रुपए की धनराशि देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कुंज बिहारी भट्ट ने छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन व प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रथम गुरु माता होती है। कार्यक्रम का संचालन संजीव चंद्र ने किया। इस मौके पर परीक्षा प्रभारी गणेश भट्ट, संदीप नेगी, आराधना भट्ट आदि उपस्थित थे।