आपदा प्रभावित गांव गैला पत्थरकोट पहुंचे अफसर –
पिथौरागढ़। बुधवार को जिला अधिकारी, एसडीएम और विधायक धामी सहित कई लोग आपदा प्रभावित गांव गैला पत्थरकोट पहुंचे। उन्होंने प्रभावितों से मुलाक़ात कर हर सम्भव सहायता का भरोसा दिलाया। बुधवार करीब 12 बजे जिलाधिकारी अपनी टीम और विधायक के साथ गैला पत्थरकोट पहुंचे। उन्होंन आपदाग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण किया। साथही, आपदा से प्रभावित व पीड़ित लोगों ने मुलाकात की। जिलाधिकारी ने आपदा प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। मौके पर विधायक हरीश धामी, उप जिला अधिकारी अनिल शुक्ला,जीवन सिह,अशित आनन्द, धर्मेन्द्र कुमैया, देवेन्द्र सोरागी,राजनी सोरागी आदि मौजूद थे।