देहरादून। छोटी बिंदाल नदी से घरों में घुसने वाले पानी की समस्या का जल्द समाधान होगा। सिंचाई विभाग ने नदी से जुड़े नालों का मरम्मत कार्य कराने की तैयारी कर ली है।
गुरुवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने कार्यकर्ताओं के साथ सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता राकेश लांबा से मुलाकात की। जिसमें छोटी बिंदाल नदी में काफी समय से रुके हुए निर्माण एवं मरम्मत कार्यों पर चर्चा की। कहा कि टीचर्स कलोनी ,शांति विहार, जवाहर कलोनी आदि में हर साल बरसात का पानी आ जाता है, जिसके चलते लोगों के घरों में पानी घुस जाता है। काफी नुकसान लोगों के घरों को हो रहा है। अधिशासी अभियंता राकेश लांबा ने बताया कि 2़96 करोड़ का प्रोजेक्ट शासन को भेजा गया है। जिससे इन कलोनियों में नालों की मरम्मत आदि का कार्य होना है। इसके अलावा शांति विहार में लूप को बक्स बनाकर कवर किया जाएगा और ऊपर सड़क बनाई जाएगी। टीचर्स कलोनी में भी पुश्तों की मरम्मत एवं पानी के निकलने की जगह को ठीक किया जाएगा। इस दौरान जितेंद्र बहल, रवि ठाकुर ,जसवंत नेगी, नवीन चौहान, विशाल बंसल आदि मौजूद रहे।