आवारा जानवर छोड़ने वाले प्रकरण की जांच की मांग
अल्मोड़ा। भिकियासैंण के सिमलधार में आवारा जानवर छोड़ने को लेकर पैदा हुआ विवाद थमा नहीं है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मामले को गो तस्करी से जुड़ा बताते हुए पुतला दहन किया तथा मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। सिमलधार की घटना को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक में विरोध प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने सिमलधार में गो तस्करी का आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत में जिम्मेदार पद पर बैठे जनप्रतिनिधि की इसमें संलिप्तता शर्मनाक है। घटना से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से प्रकरण की जांच कर इसमें संलिप्त दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई। कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष दीप भगत, कैंट के पूर्व उपाध्यक्ष मोहन नेगी, पूर्व जिला महामंत्री दर्शन बिष्ट, महिला मोर्चा प्रदेश संयोजक कुमाऊं विमला रावत, राजेंद्र जसवाल, विमल भट्ट, हंसादत्त बवाड़ी, चंदन भगत, त्रिभुवन शर्मा, विनोद भार्गव, रमेश जोशी, ललित मेहरा, गिरधर किरौला, इरफान खान, पावस जोशी, सुनीता डावर, रेखा आर्य, दीपक बिनवाल आदि मौजूद रहे।