कैबिनेट मंत्री भगत ने की राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से मुलाकात
हल्द्वानी । कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने शनिवार को दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों के बारे में विस्तार से चर्चा की। साथ ही जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर राष्ट्रीय कार्यालय में हुए कार्यक्रम में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। मंत्री भगत ने बताया कि मुलाकात के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने उनसे उत्तराखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। साथ ही देहरादून जिले के प्रभारी मंत्री होने के नाते प्रत्येक विधानसभा के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में भाजपा की टीम पूरी तरह से चुनावों की तैयारी में जुट गई है। यात्राओं व रैलियों के माध्यम से प्रदेश व केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को जनता को बताया जा रहा है। साथ ही सरकार जनता की हर तरह की समस्याओं को प्राथमिकता से दूर कर रही है। युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार हर क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है। भगत ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा को आश्वस्त करते हुए कहा कि 2022 के विधानसभा चुनावों में देवभूमि उत्तराखंड में भाजपा युवा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार स्थापित करेगी।