15वें वित्त की धनराशि को तय समय पर खर्च करें
चम्पावत। डीएम विनीत तोमर ने 15वें वित्त से मिली धनराशि को तय समय पर खर्च करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने की दिशा में कार्य करने को कहा। सीएमओ ने 15वें वित्त में स्वास्थ्य विभाग को मिली धनराशि की जानकारी दी।
मंगलवार को चम्पावत कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में डीएम तोमर ने स्वास्थ्य विभाग के 15 वें वित्त में किए जाने वाले निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने आवंटित धनराशि से होने वाले निर्माण कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने को कहा। इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को समय-समय पर स्थलीय निरीक्षण करने को कहा। सीएमओ ड़आरपी खंडूरी ने कहा 15 वें वित्त के तहत भवन निर्माण, चिकित्सा उपकरण, लैब आदि के लिए धनराशि की मांग की गई है।उन्होंने कहा डायग्नोस्टिक मद में 69 लाख रुपए स्वीत हुए है। कहा उप स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ एंड वैलनेस केन्द्र में उच्चीत करने के लिए 1़13 करोड़ के सापेक्ष 95 लाख रुपये स्वीत हुए हैं। बताया शहरी स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्रों के लिए 1़10 करोड़ रुपये स्वीत किए हैं। यहां पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा, एडीएम शिवचरण द्विवेदी, एसीएमओ ड़श्वेता खर्कवाल, एपीडी विम्मी जोशी, डीएसटीओ एनबी बचखेती, प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष मनोज तड़ागी रहे।