कोटद्वार-पौड़ी

स्वामी राम शिक्षण संस्थान के कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। स्वामी राम शिक्षण संस्थान मलेथी खैरासैंण सतपुली के अध्यापकों एवं कर्मचारियों की कोरोना जांच नेगेटिव आई है। संस्थान के छात्र-छात्राओं को कोरोना वायरस से बचाव के बारे में जानकारी दी गई।
संस्थान के मीडिया प्रभारी प्रकाश चन्द्र भट्ट ने बताया कि समस्त अध्यापकों एवं कर्मचारियों की कोरोना जांच राजकीय चिकित्सालय जयहरीखाल में करवाई गई। किसी भी अध्यापक व कर्मचारी में कोरोना वायरस नहीं पाया गया है। उन्होंने कहा कि बीएड के छात्र-छात्राओं को संस्थान के निकटवर्ती गांवों में जाकर ग्रामीणों को जागरूक करने के निर्देश दिये गये है। क्योंकि कुछ नासमझ लोग बीमारी की गंभीरता को ना समझकर अपना व अन्य लोगों की जीवन खतरे में डाल रहे है। उन्होंने कहा कि जब तक इस महामारी का उपचार उपलब्ध नहीं हो जाता है तब तक मास्क पहनना व उचित दूरी बनाकर रखना जरूरी है। संस्था के प्रबन्धक पीएन बलोदी ने कक्षा-कक्षों को साफ करवाकर सैनेटाइज करवाया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को हैंड सैनेटाइज का उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने छात्र-छात्राओं से मास्क का उपयोग करने, अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलने, भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करने, सार्वजनिक जगह एवं इधर-उधर नहीं थूकने एवं साबुन से बार-बार हाथ धोने की अपील की। इस मौके पर बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष मुकेश भट्ट, प्रवक्ता प्रकाश चन्द्र भट्ट, आशीष गौड़, पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती आरती घिल्डियाल, आईटीआई के प्राचार्य जनाद्र्धन सिंह राणा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!