आतंकियों की बर्बरता: संघ प्रमुख मोहन भागवत के दौरे के बीच धार्मिक स्थल में तोड़फोड़, अनंतनाग की घटना
अनंतनाग , एजेंसी। संघ प्रमुख मोहन भागवत के जम्मू-कश्मीर के दौरे के बीच आतंकियों ने अनंतनाग के मट्टन स्थित भार्गशिखा भगवती माता मंदिर में तोड़फोड़ व आगजनी की। कश्मीरी पंडितों की कुल देवी के मंदिर में स्थापित प्रतिमा को तोड़ने के साथ ही आग लगाकर मंदिर की सजावट को भी नुकसान पहुंचाया। घटना की सूचना के बाद वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर के बाहर पुलिस की तैनाती कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार यह मंदिर मट्टन में पहाड़ पर है। कुछ दिन पहले मंदिर की सजावट की गई थी। देवी भार्गशिखा का प्रतीक चिह्न भी बनाया गया था। बीती रात आतंकियों ने इस मंदिर में कुल देवी की प्रतिमा को तोड़ दी और उसे जलाने की कोशिश की। मंदिर की सजावट को भी नष्ट कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की। डीसी ड़ पीयूष सिंगला ने कहा कि इस प्रकार के अनैतिक और अवैध कार्यों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसी को भी सामाजिक व सामुदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की इजाजत नहीं दी जा सकती। उन्होंने ऐसे तत्वों को इस प्रकार के सांप्रदायिक कार्यों से विरत रहने की चेतावनी दी है।