शहीद के बलिदान को किया याद
पौड़ी के टंगरोली गांव में शहीद के स्मारक स्थल में आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। टंगरोली गांव में शहीद रणवीर सिंह आर्य के नवनिर्मित स्मारक में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान को याद किया। कहा कि देश की रक्षा में दिए गए शहीद के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
पौड़ी परिसर के छात्र छात्रसंघ उपाध्यक्ष विमल कुमार द्वारा शहीद स्मारक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विमल ने कहा कि रणवीर आर्य चुनाव ड्यूटी के दौरान जम्मू में शहीद हुए थे। ग्रामीण लंबे समय से शहीद का स्मारक बनाने की मांग प्रशासन कर रहे थे, उनकी याद में टंगरोली गांव में उनका स्मारक बनाया गया है। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष गौरव सागर ने कहा शहीद रणवीर आर्य का सर्वोच्च बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि कांग्रेस जिला महामंत्री विनोद नेगी, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव नितिन बिष्ट, कांग्रेस प्रदेश सचिव दीपक असवाल, छात्रसंघ कोषाध्यक्ष सचिन रावत, विकलांग सेवा समिति प्रदेश अध्यक्ष हरि कुमार शाह, सौकार सिंह, धर्मेन्द्र रावत, हयात शाह, संजय नेगी, मेहरबान सिंह, भगवान सिंह, भारत सिंह नरेंद्र सिंह, आदित्य सिंह आदि मौजूद रहे।