खेल महाकुंभ की तैयारियों की ली बैठक
जयन्त प्र्रतिनिधि।
पौड़ी। खेल महाकुम्भ-2021 के आयोजन की तैयारियों को लेकर गुरूवार को विकास भवन सभागार, पौड़ी में मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार आर्य की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। प्रशांत कुमार आर्य ने जनपद में न्याय पंचायत स्तर, विकास खण्ड स्तर एवं जिला स्तर पर आयोजित होने वाले विभिन्न आयु वर्ग के खेलों के संबंध में जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि न्याय पंचाायत, विकास खण्ड एवं जनपद स्तर पर समितियों का गठन कर बैठक आयोजित करना सुनिश्चित करेेंं। कहा कि न्याय पंचायत एवं ब्लॉक स्तर पद आयोजित खेलों के आयोजन में संबंधित विकास खण्ड से सहयोग लिया जाये।
मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि न्याय पंचायत, विकास खण्ड एवं जनपद स्तर पर आयोजित होने वाले खेलों के लिए 15 अक्टूबर से 10 नवम्बर, 2021 बीच की तिथि निर्धारित कर खेलों का प्रचार-प्रसार करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाना है, उसकी सूची, आयोजन स्थल की सूची, न्याय पंचायत एवं विकास खण्ड स्तर पर आयोजित होने वाले खेलों की तिथि की सूचना जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी को उपलब्ध करा दें। चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया गया कि खेल आयोजन के दौरान आयोजन स्थल पर मेडिकल टीम, फस्र्ट एड किट रखने, एम्बुलेंस तैनात करने के साथ ही कोविड-19 गाइड लाइन का अनुपालन करवाते हुए थर्मल स्कैनिंग कर रेपिड टेस्ट करवायें। कहा कि बच्चों के आने-जाने से लेकर उनके रहने, खाने, पंजीकरण आदि की सभी व्यवस्थाएं करवाना सुनिश्चित कर लें। बैठक में डीओ पीआरडी गणेश थपलियाल, जिला शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह रावत, एसीएमओ डॉ. रमेश कुंवर, खेल अधिकारी अरुण बंगियाल, वरि.प्रशा.अधि. देवेन्द्र सिंह बिष्ट, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी उमेश चन्द्र बहुगुणा, बी.एस. गुंसाई, मो. आरिफ, मो. इमरान, महेश, नरेश रावत, दिनेश नेगी, रोहित कुमार, संजय बिष्ट, प्रवक्ता खेल शिक्षा विभाग केसर सिंह असवाल, प्रशिक्षक प्रवीन सिंह, सत्यदेव रावत, रोशनी, दीपक कोहली सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।