छात्रों ने लगाए नीम के पौधें
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। राइंका सबधरखाल के शिक्षक डॉ.अभय मित्र आर्य ने महापुरुषों के जयंती पर एक पौधा के सिद्धांत व विश्व प्रकृति दिवस पर नीम के पौधे लगाए। उन्होंने ग्रामीणों को नीम के औषधीय गुण भी बताए। शिक्षक डा.अभय मित्र आर्य ने बताया कि नीम के औषधीय पौधे के प्रचार-प्रसार के लिए राइंका सबधारखाल, सरस्वती शिशु मंदिर, घुड़ैत के साथ ही 10 स्थानों में नीम के पौधे लगाए गए। साथ ही लोगों को नीम के औषधीय गुण भी बताए गए। इस मौके पर राइंका सबधारखाल के प्रधानाचार्य इंद्र सिंह नेगी, गंभीर लिंगवाल, पंकज सजवाण, विजेंद्र, अनूप बिष्ट, सौरभ सिंह चौहान, डा.योगेंद्र बलूनी आदि शामिल थे।