जनता के हित में काम कर रही सरकार: डा.हरक
अनोत्सव योजना के तहते तीस परिवारों को बांटी राशन किट
11 से 20 अक्टूबर तक मनाया जाएगा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना उत्सव
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार। वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ.हरक सिंह रावत ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार गरीब व असहाय परिवारों की मदद के लिए कार्य कर रही है। आमजनता को जागरूक होकर सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। कहा कि 11 से 20 अक्टूबर तक क्षेत्र में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना उत्सव मनाया जाएगा।
भाबर क्षेत्र के पश्चिमी झंडी चौक के वार्ड नंबर 39 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अन्नाभव योजना का शुभारंभ करते हुए काबीना मंत्री ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प है कि देश के अंदर कोई भूखा ना रहें। इसी संकल्प के तहत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्नोभव योजना का शुभारंभ किया गया है। कहा कि योजना के तहत कोटद्वार विधानसभा के लगभग 18500 कार्ड धारकों के 90 हजार यूनिट धारकों को लाभ प्राप्त होगा। कहा कि सरकार गरीब व असहाय परिवारों को गेहूं और चावल निशुल्क देगी। उत्तराखंड सरकार गरीबों के कल्याण के लिए हर रोज नई योजनायें चला रही हैं। कार्यक्रम में तीस से अधिक परिवारों को राशन किट बांटी गई। इस मौके पर किसान नेता और पार्षद परशुराम, अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष नवल किशोर ,समाज सेवी मोहन रावत, प्रमोद रावत, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रकाश टम्टा, राजेंद्र सिंह बिष्ट, चंद्रपाल, पार्षद मनीष भट्ट, हरि सिंह, मनमोहन पांडे, गौरव जोशी, डीलर अभिषेक सिंह, करण क्षेत्री, आपूर्ति निरीक्षक ,कमलेश कोटनाला, मनोज नेगी, जनसंपर्क अधिकारी चंद्रप्रकाश नैथानी, मीडिया प्रभारी धर्मवीर गुसाई, ओएसडी कुलदीप रावत आदि उपस्थित थे।