निर्माण कार्यों की धीमी गति पर डीएम एनई जताई नाराजगी
चम्पावत। डीएम विनीत तोमर ने निर्माण कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जताई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। विकास कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने के लिए उन्होंने स्थलीय निरीक्षण करने को कहा।
बुधवार को डीएम ने कलक्ट्रेट सभागार में बीस सूत्रीय, जिला और राज्य योजना के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को दिसंबर तक निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्धारित समय तक धनराशि खर्च नहीं करने वाले विभागों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही। बताया गया कि जिला योजना के तहत 40़78 करोड़ रुपये के सापेक्ष 29़18 करोड़ रुपये अवमुक्त हुए हैं। इसमें से सितंबर तक 21़21 करोड़ रुपये खर्च कर लिए गए हैं। राज्य योजना में अवमुक्त हुए 75़46 करोड़ के सापेक्ष 41़37 करोड़ रुपये खर्च कर लिए गए हैं। कहा केंद्र पोषित योजना के तहत अवमुक्त 59़95 करोड़ के सापेक्ष 54़15 करोड़ रुपये और वाह्य सहायतित में 15़33 करोड़ के सापेक्ष 85़28 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। यहां डीडीओ एसके पंत, एपीडी विम्मी जोशी, डीएसटीओ एनबी बचखेती, डीपीआरओ सुरेश बेनी, एएमए राजेश कुमार, सीईओ आरसी पुरोहित, जिला पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट, युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी रहे।