शिकायतों को लेकर डीएम से मिले ग्रामीण
चमोली। चमोली जिले कघ उर्गम घाटी कल्पक्षेत्र की जन समस्याओं के निराकरण के लिए ग्रामीण घाटी से जिला मुख्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी हिमांशु खुराना से भेंट कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याएं बतलाईं।
बुधवार को ब्लक प्रमुख हरीश परमार की अगुवाई में डीएम से मिलने पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि 16 किमी लम्बा हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग एक दर्जन से अधिक जगह क्षतिग्रस्त है। इसके अलावा भेंटा-भर्की-गीरा बांसा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का निर्माण कार्य रुका हुआ है। ल्यारी से कल्पेश्वर प्रधानमंत्री सड़क योजना का कार्य पूर्ण होने के बाद भी भूमिधरों को मुआवजा नहीं दिया गया है। हेलंग-उर्गम सड़क योजना की स्थिति बहुत खराब है। ग्राम पंचायत उर्गम, भर्की, भेंटा, ल्यारी, थैणा के गांवों के पैदल रास्तों और पेयजल लाइनों की मरम्मत की जाए। कल्पेश्वर धाम में सुरक्षा दीवार, ल्यारी से कल्पेश्वर मोटर मार्ग के देवग्राम में विद्यालय भवन व आंगनबाड़ी केंद्र के को ठीक करने और उर्गम घाटी के तल्ला बड़गिंडा उर्गम के 44 परिवारों का पुनर्वास करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में प्रधान संगठन ब्लक अध्यक्ष अनूप सिंह नेगी, देवग्राम प्रधान देवेंद्र रावत, उप प्रधान चंद्र प्रकाश नेगी, उर्गम के प्रधान मिंकल देवी, भर्की प्रधान मंजू देवी लक्ष्मण सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।