आज से होगा दशहरा फुटबॉल कप का आगज़
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। शहीद मुकेश बिष्ट खेल अकादमी और कोटद्वार फुटबॉल संघ के तत्वाधान में हाई स्कूल हीरोस कप आयोजित होने जा रही है।
सदस्य सिद्धार्त रावत ने बताया कि जिस तरह दशहरा पर्व में बुराइयों का नाश होता है उस ही प्रकार बच्चों को मोबाइल फ़ोन की जो लत लग गयी है, उसे दूर करने के लिए और युवाओं मे नशे के चलन को दूर करने के लिए और बुराइओ को त्याग कर अच्छाइयों को अपनाने के संकल्प के साथ इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता मे शहर की शीर्ष 16 टीमें हिस्सा लेंगी। और फाइनल 17 अक्तूबर रविवार को खेला जाएगा।