रोडवेज के वरिष्ठ परिचालक भुवन गहतोड़ी का सम्मान
चम्पावत। कोरोना काल में बेहतरीन सेवा के लिए एसडीएम केएन गोस्वामी ने परिवहन निगम के वरिष्ठ परिचालक भुवन चन्द्र गहतोड़ी को सम्मानित किया। एसडीएम ने गहतोड़ी को प्रशस्ति पत्र भेंट किया।
गहतोड़ी ने कोरोनाकाल के दौरान रोडवेज स्टेशन में हर आने और जाने वाले यात्रियों की थर्मन स्क्रिनिंग करके उनको अपने नीजि खर्चे से मास्क, सेनेटाइजर आदि का वितरण किया था। यात्रियों के लिए अपने मधुर व्यवहार की पहचान बनाने वाले गहतोड़ी को पूर्व में यूपी रोडवेज में भी सम्मान मिला है। रोडवेज के कौस्तुभ ओली, अशोक सिंह, मदन कुंवर, प्रकाश जोशी, नंदन फर्त्याल आदि ने खुशी जताई।