वित्तीय साक्षरता कैम्पों का होगा आयोजन
जयंत प्रतिनिधि
पौड़ी: जनपद के समस्त विकास खण्डों में एनआरएलएम के अंतर्गत गठित एसएचजी/वीओ/सीएलएफ (स्वयं सहायकता समूह/ग्राम संगठन/कलस्टर लेवल फेडरेषन) को डिजिटल वित्तीय साक्षरता हेतु विकासखण्ड स्तर पर माह अक्टूबर तथा माह नवम्बर 2021, में एक दिवसीय डिजिटल वित्तीय साक्षरता कैम्पों का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त आर्य ने आयोजित कार्यक्रमों की रोस्टर जारी कर, सर्विस एरिया के बैंकों एवं आर0सेटी0 के सहयोग से कैम्पों का आयोजन हेतु विकासखण्ड स्तर पर नोडल अधिकारी नामित किये हैं। उन्होंने ग्रामीण वित्त समन्वय उपासक पौड़ी को निर्देशित किया कि विकासखण्डों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने जिला अग्रणीय बैंक प्रबंधक को निर्देशित किया कि सम्बंधित बैंक नियंत्रकों के माध्यम से शाखा प्रबंधकों को कैम्पों में प्रतिभाग करवाना सुनिश्चित करें। कैम्पों का आयोजन हेतु समस्त विकासखण्डों में सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। विकासखण्ड स्तर पर आयोजित होने वाले कैम्पों में 20 अक्टूबर 2021 को विकासखण्ड खिर्सू, 21 अक्टूबर को जयहरीखाल, 22 अक्टूबर को द्वारीखाल, 25 अक्टूबर को कोट, 26 अक्टूबर को पाबौ, 27 अक्टूबर को कल्जीखाल, 28 अक्टूबर को पौड़ी, 29 अक्टूबर को पोखड़ा, 30 अक्टूबर को एकेश्वर एवं 09 नवम्बर 2021 को रिखणीखाल, 11 नवम्बर को बीरोंखाल तथा 12 नवम्बर को थलीसैंण में डिजिटल वित्तीय साक्षरता कैम्पों का आयोजन किया जाएगा। जबकि गत 11 अक्टूबर 2021 को विकासखण्ड दुगड्डा, 12 अक्टूबर को विकासखण्ड यमकेश्वर तथा 13 अक्टूबर को विकासखण्ड नैनीडांडा में एक दिवसीय डिजिटल वित्तीय साक्षरता कैम्प आयोजित किया गया हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को रोस्टर के अनुसार कैम्पों का सफल संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।