डीएम ने रुद्रनाथ पैदल यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण
चमोली। चमोली जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने चतुर्थ केदार रुद्रनाथ धाम तक पैदल यात्रा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने अगले वर्ष यात्रा शुरू होने से पहले व्यवस्था ठीक करने को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कि हर साल देश विदेश के हजारों श्रद्घालु रुद्रनाथ के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं। अगले वर्ष की यात्रा शुरू होने से पहले तीर्थ यात्रियों के लिए मार्ग को सुगम्य बनाने और सुविधाओं को विकसित करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। डीएम ने यात्रा मार्ग में ल्वीटक के निकट पुलिया का आपदा मद से पुर्ननिर्माण और क्षतिग्रस्त मार्ग की मरम्मत करने के निर्देश दिए। साथ ही रुद्रनाथ मंदिर का सौन्दर्यीकरण करने, मंदिर परिसर में यात्रियों की सुविधा के लिए सोलर लाइट लगाने, मंदिर प्रवेश द्वार का निर्माण करने, पैदल मार्ग में व्यूप्वाइंट व शौचालय बनाने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीएफओ अमित कुंवर, जिला पर्यटन विकास अधिकारी वृजेन्द्र पांडेय, सीएचओ तेजपाल सिंह, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी आदि मौजूद थे।