केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उत्तराखंड में आपदा प्रभावित इलाकों का जायजा लेने पहुंचे –
देहारादून। भारी बारिश, भूस्खलन और बर्फबारी के चलते उत्तराखंड के आपदा प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार देर रात देहरादून पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के लिए प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद थे। बता दें कि गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री राज्य के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेंगे। इसके बाद वह जौलीग्रांट एयरपोर्ट स्थित राज्य अतिथि गृह में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसमें मुख्यमंत्री समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद रहेंगे। आपदा प्रबंधन विभाग ने नुकसान का ब्योरा तैयार कर लिया है जिसे गृहमंत्री के सामने रखा जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि प्रदेश में इस आपदा से प्रारंभिक तौर पर सात हजार करोड़ के नुकसान का आकलन है। विस्तृत आकलन के लिए सर्वे का कार्य जारी है। मृतक आश्रितों का मुआवजा बढ़ाकर चार लाख रुपये किया गया है।