उत्तराखंड

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने की तल्लानागपुर के साथ ही जिले के विकास की कई घोषणाएं

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रप्रयाग। तल्ला नागपुर क्षेत्र में चल रहे पांच दिवसीय औद्योगिक विकास, षि एवं पर्यटन महोत्सव के समापन अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता को उत्साह बढ़ाया। साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सीएम ने जखोली में सैनिक स्कूल के लिए एक करोड़ की धनराशि जारी करने सहित कई घोषणाएं की। सीएम ने तल्लानागुपर महोत्सव के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा की।
मेले में जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि उनकी सरकार विकास के लिए तत्पर है। उन्होंने अनेक घोषणाएं कर क्षेत्र के विकास की सौगात दी। सीएम ने राजकीय इंटर कलेज चोपता में दो कक्ष निर्माण करने, राष्ट्रीय गोल्ड पदक विजेता विचित्र सिंह नेगी को प्रतियोगिता में जाने के लिए 60 हजार रुपए की धनराशि सरकार की ओर से देने की घोषणा की। कहा कि जल्द ही जखोली में सैनिक स्कूल का कार्य पूरा करने के लिए एक करोड़ की धनराशि जारी की गई है। फलासी-छतोरा मोटर मार्ग, रुमसी-भौंसाल-चोपता मोटर मार्ग चौंड भूमिधार तक जोड़ने का कार्य किया जाएगा। कार्तिक स्वामी धाम को मोटर मार्ग से जोडने, तुंगेश्वर मंदिर प्रांगण का विस्तारीकरण, स्वतंत्रता सैनानी के नाम से चोपता चांदधार में स्टेडियम का निर्माण करने, लंमगौंडी- देवरी-मणीखाल सड़क का निर्माण कार्य करने, छतोरा पुल सड़क मार्ग से जोड़ने की घोषणा भी की। कहा कि आदि गुरु शंकराचार्य सतेराखाल मंदिर को पर्यटन सर्किट से जोड़ने की कार्यवाही की जाएगी। वहीं मनरेगा कर्मी की वेतन शीध्र रिलीज करने का भरोषा दिया। षि मंत्री सुबोध उनियाल ने षि विभाग की ओर से औद्योगिक विकास, षि एवं पर्यटन महोत्सव मेले को दो लाख रुपए देने की घोषणा की। सीएम ने अपने बचपन की स्मृति भी साझा की। साथ ही प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार के कार्यों की प्रशंसा कर जनता को होने वाली सुविधा के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आगामी पांच नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ में करीब 400 करोड़ की कई योजनाओं का शिल्यान्यास करेंगे। कहा कि आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। जबकि 250 करोड़ की धनराशि से भगवान बदरीनाथ का प्रांगण तैयार होगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रतियोगिता परीक्षाओं को निशुल्क किया है। अब आवेदन पर कोई शुल्क देना नहीं होगा। कहा कि जनपद को पूर्व में ही जैविक घोषित किया जा चुका है। षि विभाग द्वारा षकों को रिहायती दरों पर पली हाउस, खाद, बीज, षि यंत्र आदि उपकरण सब्सिडी की दर पर उपलब्ध किया जा रहा है। इस मौके पर रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने मुख्यमंत्री को असीम संभावनाओं वाला राजनेता बताते हुए जनपद के अंतर्गत थाती बड़मा में निर्माणाधीन सैनिक स्कूल के निर्माण करने की मांग की। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, षि मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक भरत सिंह चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, पूर्व राज्यमंत्री अशोक खत्री, बाल संरक्षण आयोग के सदस्य वाचस्पति सेमवाल, सीडीओ नरेश कुमार, एसपी आयुष अग्रवाल, उपजिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!