विधायक डा नेगी ने मेडिकल स्टाफ को किया सम्मानित
नई टिहरी। हिमालय पर्यावरण एवं ग्रामीण विकास संस्थान के तत्वाधान में आयोजित कोरोना वारियर्स सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि टिहरी विधायक डा धन सिंह नेगी ने डाक्टर, मेडिकल स्टाफ व पैरा मेडिकल स्टाफ को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर कोरोना वरियर्स सम्मान दिया।
नंद्गांव में आयोजित कोरोना वरियर्स सम्मान समारोह में बोलते हुये विधायक डा नेगी ने कहा कि डाक्टरों व मेडिकल स्टाफ के बिना कोरोना से जंग संभव नहीं थी। इन सभी ने अपनी जानों की परवाह किये बगेर कोविड काल में इमानदारी से ड्यूटी करते हुये कोरोना मरीजों को इलाज देने का काम किया। कोविड केयर सेंटरों में डाक्टरों व मेडिकल स्टाफ की मदद से ही लोगों की जानें बच पाई। फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में मेडिकल सेक्टर के लोगों के सहयोग को भुलाया नहीं जा सकता है। सम्मान के वे पहले हकदार हैं। सम्मान समारोह आयोजित कर उनके काम को सराहना बेहद जरूरी है। पूर्व राज्य मंत्री बेबी असवाल ने कहा कि कोरोना काल में कारोना प्रभावितों की उम्मीदें मेडिकल स्टाफ ही था, मेडिकल स्टाफ ने बेहतर काम कर लोगों की जानें बचाने का काम किया है, जिसके लिए पूरा समाज आज उनका आभारी है। देश में 100 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन पूरा होने पर विधायक डा धन सिंह नेगी ने मेडिकल स्टाफ को बधाई देते हुये कहा कि यह भी मेडिकल स्टाफ के सहयोग से संभव हो पाया है। उन्होंने कोरोना से निजात को वैक्सीनेशन को बेहद जरूरी बताया। हिमालय पर्यावरण एवं ग्रामीण विकास संस्थान के सचिव नरेश नेगी ने कहा कि सम्मान समारोह का आयोजन कर मेडिकल सेक्टर से जुड़े डाक्टरों व स्टाफ को सम्मानित करने का काम कर उनके मनोबल को बढ़ाने का काम किया गया है। इस मौके पर क्षेत्र के डाक्टर व मेडिकल स्टाफ मौजूद रहा।