कथा-कथन प्रतियोगिता में मृणाल रही अव्वल
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित की गई प्रतियोगिता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। संस्कृति बोध परियोजना के तहत अयोजित कथा-कथन प्रतियोगिता में मृणान घिल्डियाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विद्यालय के करीब बीस से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था।
शनिवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकी नगर में ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अण्थ्वाल ने बताया कि विद्या भारती द्वारा प्रायोजित संस्कृति बोध परियोजना के तहत कई प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे बाल एवं शिशु वर्ग की कथा-कथन प्रतियोगिता, किशोर एवं तरूण वर्ग की तात्कालिक भाषण तथा आचार्यों की आचार्य भारतीय संस्कृति के पोषक कैसे बने , विषय पर पत्रवाचन प्रतियोगिता का ज़ुम के माध्यम से ऑनलाईन आयोजन किया गया। यह प्रतियोेगिता संकुल स्तर पर आयोजित की गई है। बताया कि कथा-कथन प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर मृणाल घिल्डियाल, द्वितीय हिमानी कुकरेती तथा तृतीय स्थान पर प्रियंका अग्रवाल रही। तरूण वर्ग में अदिती प्रथम, प्रिंस गंगवार द्वितीय व निशा केमनी तृतीय स्थान पर रही। इस मौके पर रोहित अग्रवाल विद्या मंदिर उमरावनगर के प्रधानाचार्य कुंज बिहारी भट्ट, गिरीश जोशी, मुकेश नैथानी, देवी प्रसाद आदि मैजूद रहे।