आशा वर्कर्स ने की संविदा कर्मचारी घोषित करने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। आशा फैसिलिटेटर एवं कार्यकर्ता संगठन ने संविदा कर्मचारी घोषित करने सहित विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग की है। संगठन ने डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजनते हुए जल्द ही समस्याओं के निराकरण की मांग की है।
मंगलवार को संगठन से जुडी आशाओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा है वह पिछले लंगे समय से आशाओं को संविदा कर्मचारी घोषित करने व मानदेय बढ़ाने की मांग उठा रही हैं, लेकिन सरकार समस्याओं पर ध्यान देने को तैयार नहीं है। ऐसे में आशा फैसिलिटेटरों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आशा फैसिलिटेटरों को एक्स कैडर व एचआर पॉलिसी के दायरे में लाने, बोनस का लाभ दिए जाने, साल 2017 के तीन महीने का अवशेष भुगतान करने, 10 लाख तक का बीमा देने, साल 2017 में आशा फसिलेटटर के लिए किया गया चुनावा वादा उचित मानदेय देने, यात्रा भत्ता देने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में जिला महामंत्री किरन चंदोला, संगीता पांडेय, ऊषा नेगी, रिंकी रावत, सुनीता, संजू, पिंकी रावत आदि शामिल थे।