पेयजल संकट से जूझ रहे पैंडुला के ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी रहा
मुख्य टैंक पर 10 से करेंगे धरना प्रदर्शन व तालाबंदी
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। पेयजल संकट से जूझ रहे पैंडुला के ग्रामीणों का तहसील में दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी रहा। आक्रोशित ग्रामीणों ने एसडीएम से वार्ता कर तत्काल समाधान कराए जाने की मांग की। कहा यदि नौ नवंबर से पहले मामला नहीं सुलझा तो उन्हें 10 नवंबर से अकरी-बारजुला पंपिंग पेयजल योजना के मुख्य टैंक पर धरना प्रदर्शन एवं तालेबंदी के लिए विवश होना पड़ेगा। मंगलवार को एसडीएम कीर्तिनगर सोनिया पंत से वार्ता के दौरान पैंडुला के प्रधान सुनय कुकशाल ने कहा कि ग्रामीण दो माह से इस समस्या के समाधान को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। कहा पूर्व में तहसील दिवस पर जल निगम के अधिशासी अभियंता ने 15 दिन के अंदर उनकी मांग के तहत ग्राम पंचायत पैंडुला के अकरी-बारजुला पंपिंग पेयजल योजना से जोड़े जाने की बात कही थी। लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने कहा कि प्रशासन इस मामले में उचित कार्यवाही कर ग्रामीणों को हो रही समस्या से निजात दिलाए। इस मौके पर सोहन लाल डंगवाल, सुरेंद्र दत्त, राजाराम मंमगाई, आशाराम मंमगाई, गजेंद्र प्रसाद, लक्ष्मी, अनंतराम मंमगाई, शिव सिंह रावत, भरोसी, रीना पोखरियाल, प्रेमवती देवी, अनीता देवी, गोदांबरी देवी, कल्पा देवी, रमेश थपलियाल आदि मौजूद रहे।