पटाखा बाजार लगाने को लेकर अधिकारियों ने किया जगह का निरीक्षण
काशीपुर। रामलीला मैदान में लगने वाले पटाखा बाजार को अन्यत्र शिफ्ट किये जाने को लेकर शुक्रवार को एसडीएम राकेश तिवारी, सीओ वंदना वर्मा ने व्यापार मंडल एवं स्थानीय पटाखा व्यापारियों को साथ लेकर पटाखा बाजार के लिये उपयुक्त जगह का निरीक्षण किया।
दो दिन पहले एसडीएम ने कोतवाली में बैठक लेकर पटाखा व्यापारियों को रामलीला मैदान से पटाखा बाजार हटाने के निर्देश दिये थे साथ ही व्यापारियों से अन्यत्र जगह बाजार लगाने को लेकर सुझाव मांगा था। बैठक में तय हुआ था कि रामलीला के स्थान पर इंटर कलेज मैदान, अनाज मंडी, सोमवार बाजार या फिर रामभवन धर्मशाला में बाजार लगाया जाना उपयुक्त रहेगा। एसडीएम ने सीओ से रिपोर्ट देने को कहा था। शुक्रवार को दोनों ही अधिकारी व्यापारियों को साथ लेकर उपरोक्त चारों जगह पर बारी बारी से पहुंचे तथा पटाखा बाजार के लिये उपयुक्त मानकों को परखा। सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि सभी जगह का निरीक्षण किया गया है। इंटर कलेज मैदान इस लिहाज से सभी मानकों को पूरा कर रहा है। उन्होंने बताया कि इंटर कलेज मैदान काफी बड़ा है तथा यहां उपयुक्त पार्किंग भी साथ ही इसके आस पास आबादी भी बेहद कम है ऐसे में इंटर कलेज में बाजार लगाने के लिये रिपोर्ट एसडीएम को सोंपी जायेगी एसडीएम का जैसे निर्देश होगा वहां पर बाजार को लगवाया जायेगा। सीओ ने सभी व्यापारियों से सहयोग की अपील की है। वहां मौजूद व्यापारी रामलीला मैदान में ही पटाखा बाजार लगाने की मांग पर अड़े रहे। मौके पर एसडीएम राकेश तिवारी, सीओ वंदना वर्मा, तहसीलदार राजेंद्र सनवाल, कोतवाल रमेश तनवार, व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश खुल्लर, महामंत्री ललित कोछड़ वायटी, जसविंदर सिंह जस्सी, रिषभ सिंघल, बलवीर सिंह साबू, संजय रूहेला, अंकुर गोयल आदि अनेकों लोग मौजूद रहे।