किसानों ने की गन्ना तोल केंद्र शुरु करने की मांग
हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांव में मिल द्वारा गन्ना तोल केंद्र न खुलने के कारण अधिकांश किसान परेशान हैं। किसानों का कहना है कि अगेती गन्ने की फसल खेतों में तैयार है जिसे काटने के बाद अन्य फसल की बुआई होनी है। मिल द्वारा गन्ना तोलकेंद्र देरी से चलने के फैसले से किसान खुश नहीं है।
पथरी के गांव धनपुरा, फेरुपुर, बहादरपुर जट, पदार्था, शाहपुर, बादशाहपुर, रानीमाजरा, गुर्जर बस्ती, एक्कड़ कलां, अम्बुवाला, पथरी समेत अन्य गांवों के किसानों द्वारा गन्ने की फसल लक्सर मिल में डाली जाती है। मिल द्वारा एक नवंबर से गन्ना तोल केंद्रों को खोले जाने का फैसला लिया गया था। किसानों का कहना है की वह फैसला अब और बीस दिन पीटे टाल दिया गया है। किसान रमेश कुमार, सोनू चौहान, शाहिल, सुरेंद्र कुमार, बबलेश, रामकुमार, दीपक चौहान, राम किशोर, चरण सिंह, निशार, रहमान आदि किसानों का कहना है कि अगेती गन्ने की फसल को काटने के बाद अन्य फसलों की बुआई की जानी है। देरी से गन्ना कटने के कारण उन खेतों में फसल की बुआई समय अनुसार नहीं हो पाएगी। मिल को जल्द गन्ना तोलकेंद्र शुरू करना चाहिए ताकि किसानों को परेशानी का सामना न करना पड़े। लक्सर मील प्रबंधक सुरेश शर्मा ने बताया बताया दीपावली के बाद मिल सत्र सुरु होगा तभी गन्ना तोलकेंद्र को शुरु किया जायेगा।