काश्तकारों के षि उत्पादन समूह गठित किए जाएं रू डीएम
अल्मोड़ा। जिलाधिकारी वंदना सिंह की जिले में षि को लाभकारी बनाने के लिए ठोस पहल किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इसके लिए कलस्टर के तय करते हुए काश्तकारों के षि उत्पादन समूह गठित किए जायं। डीएम ने षि उत्पादन समूह तथा षि अवसंरचना निधि की जिला परामर्शदात्री समिति की विकास भवन सभागार में हुए बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि काश्तकारों के उत्पादन समूहों को जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाय। इससे संबंधित किसानों को लाभ मिले और उनकी आर्थिक स्थिति में अपेक्षित सुधार हो सके। डीएम ने कहा कि इन समूहों में छोटे, सीमांत व कम जोत वाले काश्तकारों को शामिल किया जाय। महिला किसानों को अधिक प्राथमिकता दी जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि समूहों के उत्पाद की कलेक्शन व पैकेजिंग व मार्केटिंग मेंगुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने की जरुरत होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि अन्य सहकारिता समूहों से जुड़े है उन सदस्यों को षि उत्पादक समूह से जोड़ते हुए अन्य नये सदस्यों को भी जोड़ा जाय। इस दौरान नाबार्ड व एसएफसी के तहत जिले में चल रहे कार्यों की भी जानकारी दी गई । डीएम ने कहा कि समिति के सदस्यों के स्तर से होने वाले कार्य धरातल पर दिखाई देने चाहिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पांडे आदि मौजूद रहे ।