जाम से निजात के लिए यातायात नियमों में बदलाव
दीपावली त्योहार को देखते हुए पुलिस ने लागू किया ट्रैफिक प्लान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। दीपावली त्योहार को देखते हुए प्रशासन ने यातायात व्यवस्था बनाए रखने व जाम से बचने के लिए ट्रैफिक नियमों मे बदलाव किया है। नये नियम के अनुसार दीपावली में दिल्ली से आने जाने वाले यात्रियों को कौैड़िया से बस पकड़नी होगी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि त्योहारों में भीड़ को देखते हुए यातायात नियमों में बदलाव किया गया है। जिससे शहर में जाम न लगे व आने जाने वाले लोगों को परेशानी न हो। कहा कि त्योहारों में शहर में भीड़ ज्यादा रहती है, जिससे शहर में जाम लगा रहता है। कहा कि दिल्ली से कोटद्वार आने वाली जीएमओ बसों व लोकल चलने वाली जीप को कौड़िया पर ही रोका जाएगा। वहीं से सवारी भरकर वापस जाना होगा। वहीं दिल्ली से पहाड़ जाने वाले वाहनों को कौडिया से बालासौड़-देवी मंदिर होते हुए बुद्धा पार्क होते हुए जाना होगा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पहाड़ से दिल्ली जाने वाले वाहनों को बुद्धा पार्क से देवी मंदिर बालासौड़-कौडिया होते हुए जाना होगा। वहीं पहाड़ से कोटद्वार आने वाले वाहनों को तहसील तिराहे से होकर मोटर नगर जाना होगा। बताया कि नियमों का पालन का पालन करवाने के लिए शहर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।