परीक्षा के माध्यम से होंगे महाविद्यालय में प्रवेश
चमोली : राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर में इस वर्ष प्रवेश परीक्षा के माध्यम से छात्र-छात्राओं के दाखिले होंगे। परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 मई निर्धारित की गई है, जबकि विलंब शुल्क के साथ 30 मई तक परीक्षा के लिए आवेदन किया जा सकता है। महाविद्यालय में अभी तक मेरिट के आधार पर छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिए जाते थे। सत्र 2024-25 से हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि श्रीनगर से संबद्ध विधि महाविद्यालयों में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिले दिए जाएंगे। महाविद्यालय प्राचार्य राजेश कुमार ने बताया कि विवि द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश वरीयता सूची के आधार पर दिए जाएंगे। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के स्नातक में सामान्य वर्ग के लिए 45 प्रतिशत और आरक्षित वर्ग (एससी/एसटी/ओबीसी) के लिए 40 फीसदी अंक होने अनिवार्य हैं। (एजेंसी)