एसडीएम के आश्वासन के बाद आंदोलन खत्म
बागेश्वर। सड़क व संचार की मांग को लेकर दुलम, बड़ेत तथा सुमगढ़ के ग्रामीणों का क्रमिक अनशन समाप्त हो गया है। एसडीएम के आश्वासन के बाद ग्रामीण मान गए। अब सड़क के लिए लोनिवि आठ नवंबर को सर्वे करेगी। इसके अलावा एसडीएम ने निजी कंपनी को पत्र लिखा है। जल्द टावर भी काम करने लगेगा। लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीण मान गए। इसके बाद उन्होंने उन्हें जूस पिलकार अनशन स्थल से उठाया। मालूम हो कि दुलम के ग्रामीण पिछले 15 दिन से क्रमिक अनशन पर डटे रहे। उन्होंने दीपावली पर भी आंदोलन की चेतावनी दी थी। मंगलवार को एसडीएम पारितोष वर्मा आंदोलन स्थल भुल्यूड़ा तोक गए। यहां उन्होंने आंदोलनकारियों से एक घंटे तक वार्ता की। ग्रामीणों ने बताया कि तीन साल पहले यहां निजी कंपनी ने टावर लगाया, लेकिन आज तक उसमें सिंगनल तक नहीं आ रहे हैं। सड़क का निर्माण नहीं होने से लोग परेशान हैं। बुजुर्गों को लाने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। एसडीएम ने बताया कि आठ नवंबर को लोनिवि सर्वे के लिए पहुंचेगी। निजी कंपनी को पत्र लिख दिया है। जल्द इसका लाभ मिलेगा। इस मौके पर थानाध्यक्ष मदन लाल, बलवंत, खुशाल, बिशन, धीरज, पूरन, लक्ष्मण, कैलाश, पप्पू आदि मौजूद रहे।