जिले की दस पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त
चम्पावत। चम्पावत ग्रामीण क्षेत्र की दस पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त चल रही हैं। इनमें जल संस्थान की चार और जल निगम की छह पेयजल योजनाएं शामिल हैं। लंबे समय से पेयजल लाइन ठीक नहीं होने से ग्रामीण नौले और धारों से पानी भरने को मजबूर हैं।
चम्पावत जिले के ग्रामीण क्षेत्र की दस पेयजल लाइन एक पखवाड़े से अधिक समय बीतने के बाद भी ठीक नहीं की जा सकी हैं। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक जल संस्थान की पाटी पंपिंग पेयजल योजना, क्वैराला पंपिंग योजना, पम्दा पेयजल योजना, टुनकांडे, मनटान्डे पेयजल योजना क्षतिग्रस्त चल रही है। इसके अलावा जल संस्थान की चार पेयजल योजना भी क्षतिग्रस्त चल रही हैं। बताया कि पम्दा में टैंकर के जरिए पानी की आपूर्ति की जा रही है। जबकि शेष स्थानों के ग्रामीण नौले और धारों से पानी भर कर प्यास बुझा रहे हैं। इससे ग्रामीणों का अतिरिक्त समय बर्बाद हो रहा है। बीते 18 अक्तूबर को आई मूसलाधार बारिश से जल संस्थान की 109 और जल निगम की 100 पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई थी।