सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ के अध्यक्ष बनें सोबन नेगी
रुद्रप्रयाग : सरकारी सस्ता गल्ला संघ रुद्रप्रयाग गोदाम की बुधवार को आयोजित बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सोबन सिंह नेगी को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके पश्चात संघ ने रुद्रप्रयाग विधायक को एक ज्ञापन सौंपते हुए गल्ला विक्रेताओं का अवशेष धनराशि दिलाए जाने की मांग की। बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित एक बारात घर में बचन सिंह कप्रवाण की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें राजकीय अन्न भंडार स्तर पर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष के अलावा विक्रम नेगी उपाध्यक्ष, अजीत नौटियाल सचिव, कैलाश नेगी कोषाध्यक्ष, करण सिंह संयोजक, विक्रम सिंह को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई। इसके अलावा पंद्रह सदस्य भी बनाए गए। इसके पश्चात उचित मूल्य विक्रेताओं ने विधायक भरत सिंह चौधरी से मुलाकात कर एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में राशन विक्रेताओं का कहना है कि कोविड काल में राशन विक्रेताओं ने किसी की परवाह किए बिना सरकार की महत्वपूर्ण योजना को आम जनमानस तक पहुंचाया। लेकिन विक्रेताओं को कोविड काल के ग्यारह माह का लाभांश नहीं मिल पाया। जबकि इस वर्ष का नौ माह लाभांश भी नहीं मिला है। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो चली है। उन्होंने विधायक से उनकी बात को सरकार तक पहुंचाने की अपील करते हुए लंबित धनराशि को शीघ्र निर्गत करने की मांग की। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों से उचित मूल्य विक्रेता मौजूद थे। (एजेंसी)