वन विभाग ने पोकलेन मशीन व डंपर किया सीज
ायन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। क्षेत्र की नदियों में चल रहे अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। वन विभाग कोटद्वार रेंज व वन विभाग लाल ढांग रेंज की एसओजी टीम के संयुक्त अभियान चलाते हुए एक पोकलेन मशीन व एक डंपर को सीज कर दिया है।
गुरूवार को वन विभाग की टीम ने वार्ड नं. 36 वार्ड नं.37 वार्ड नं. 38 में अभियान चलाया। टीम ने तेलीस्रोत नाले में अवैध खनन में लिप्त पोकलेन मशीन व एक डंपर को सीज किया। मालूम हो कि, इससे पूर्व भी बुधवार रात वन विभाग की टीम द्वारा एक डंपर सीज किया गया था। वहीं, भाबर क्षेत्र में चैनेलाइज के नाम पर हो रहे अवैध खनन से आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड नंबर 37 में खनन कारियों ने आमजनता के आवाजाही का रास्ता ही बंद कर दिया है। जैव विविधता कमेटी के अध्यक्ष पार्षद राकेश बिष्ट, मालिनी पार्षद संघ के अध्यक्ष जगदीश मेहरा, डायरेक्टर पार्षद सुखपाल शाह व विपिन डोबरियाल ने वन विभाग व पुलिस से अवैध खनन के लिखाफ सख्ती से कार्रवाई करने की मांग की है। कहा कि अवैध खनन के कारण नदियों का रूख आबादी की ओर होने लगा है। ऐसे में वार्डवासियों को बरसात के समय बाढ़ का खतरा बना हुआ है।