खिर्सू को मिली उच्च शिक्षा की सौगात
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने किया खिर्सू में किया महाविद्यालय का शुभारंभ
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार पहाड़ों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने का काम कर रही है। पहाड़ों में लगातार महाविद्यालय व स्कूल खोले जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत खिर्सू को महाविद्यालय की सौगात दी।
गुरुवार को काबीना मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर महाविद्यालय का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि खिर्सू में महाविद्यालय बनने के बाद यहां के युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए अन्य शहरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। छात्रों को अपने गांव में ही बेहतर शिक्षा मिलेगी। सरकार का मुख्य उद्देश्य पर्वतीय क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाना है। कहा कि उन्होंने विभागीय अधिकारियों को जन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनके निराकरण के निर्देश दिए। कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिलें इसके लिए अधिकारियों को धरातल पर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि खिर्सू में 2 करोड़ की लागत से स्टेडियम, 3 करोड़ से ब्लॉक भवन तथा 1 करोड़ से टाइल्स लगाने का कार्य प्रगति पर है। साथ ही बासा-2 का लोकार्पण जल्द किया जाएगा। योजनाओं के धरातल पर उतरने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। कहा कि एनआईटी का निर्माण कार्य तथा पंथ्या दादा का स्मारक जल्द स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए नि शुल्क एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है। गर्भवती महिलाओं हेतु 102 टोल फ्री नम्बर पर सम्पर्क कर एम्बुलेंस घर से अस्पताल तक लाएगी तथा अस्पताल से घर वापसी पर 2000 की धनराशि भी प्रदान की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि गंभीर घायल व रोगियों के लिए एयर एंबुलेंस सेवा सुचारू की गई है, जिससे लिए 104 नम्बर पर सम्पर्क कर एयर एंबुलेंस उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में मोतियाबिंद का इलाज निशुल्क किया जाएगा तथा चश्मे भी वितरित किये जायेंगे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष भाजपा संपत सिंह रावत, सहकारिता अध्यक्ष मातबर सिंह रावत, ब्लॉक प्रमुख नीरज पांथरी, मंडल अध्यक्ष रमेश मंद्रवाल सहित लखपत भण्डारी, कुंजिका प्रसाद उनियाल, मीना गैरोला, नितिन घिल्डियाल, जितेंद्र रावत अन्य उपस्थित थे