हरीश रावत और यशपाल आर्य ने किए भगवान बदरी विशाल के दर्शन
चमोली। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने शनिवार को भगवान बदरी विशाल की पूजा कर राज्य और जनता की सेवा करने के लिये भगवान से कामना की। बदरी विशाल के दर्शन करने के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत ने पत्रकारों से कहा कि भगवान बदरी विशाल से प्रार्थना की है कि हम एक अच्छी सरकार, जन कल्याणकारी सरकार और सक्षम सरकार दे सकें। उन्होंने कहा कि भगवान बदरी विशाल और जनता जनार्दन हम पर पालु हों। यही हमारी आकांक्षा है।
रविवार को प्रातरू बदरीनाथ पहुंचने पर पूर्व सीएम हरीश रावत और पूर्व मंत्री यशपाल आर्य के बदरीनाथ पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। साकेत चौराहे पर हरीश रावत और यशपाल आर्य के पहुंचने पर नारेबाजी से स्वागत किया गया। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड के गठन की कोई आवश्यकता ही नहीं थी। यह हमारी परम्पराओं के विरुद्घ है। कांग्रेस सरकार बनते ही पहला कार्य देवस्थानम बोर्ड को भंग करने का होगा। चारधाम तीर्थ पुरोहितों , हकहकूक धारियों ने पूर्व मुख्य मंत्री हरीश रावत से मिलकर देवस्थानम बोर्ड के गठन का विरोध जताया। हरीश रावत और यशपाल आर्य ने बदरीनाथ में सभी मंदिरों का दर्शन पूजन कर अपने तीर्थ पुरोहितों के दस्तावेज पर हस्ताक्षर भी किये। जिसमें उनकी पुरानी पीढ़ियों के बदरीनाथ आगमन की तिथि हस्ताक्षर और विवरण दर्ज है।