पीएमजीएसवाई कार्यालय में नदारद मिल कर्मचारी
उपजिलाधिकारी संदीप कुमार ने किया पीएमजीएसवाई कार्यालय का औचक निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार/सतपुली। उपजिलाधिकारी संदीप कुमार ने पीएमजीएसवाई सतपुली के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पांच अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण तलब किया गया।
बुधवार को उपजिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार ने अपनी टीम के साथ पीएमजीएसवाई सतपुली के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पांच कर्मचारी नदारद मिले। रजिस्ट्रर चेक करने पर पता चला कि कर्मचारी कई दिन ऑफिस से अनुपस्थित चल रहतें हैं, साथ ही ऑफिस के रजिस्ट्रर पर हाजिरी के कॉलम भी खाली मिले। जब इस सम्बन्ध में उपस्थित सहायक अभियंता से जानकारी ली गई तो उनके द्वारा अनुपस्थित कर्मचारियों को निरीक्षण में होना बताया गया, लेकिन निरीक्षण के समय का आकस्मिक अवकाश पंजिका तथा अनुपस्थित कर्मचारियों का अवकाश स्वीकृत किये जाने सम्बन्धी प्रार्थना पत्र नहीं प्रस्तुत किया गया । जिसके बाद अधिशासी अभियंता को उक्त के सम्बन्ध में लिखित स्पष्टीकरण दिए जाने को निर्देशित किया गया। पीएमजीएसवाई सतपुली के कार्यालय में औचक निरीक्षण के दौरान उपस्थिति रजिस्ट्रर में प्रभारी अधिकारी हरिलाल पटेल, प्रवर सहायक ताजवर सिंह गुसाईं, प्रवर सहायक सूरज स्नेही, वरिष्ठ सहायक देवी सिंह,वरिष्ठ सहायक निशांत मित्तल विभिन्न तारीखों में अनुपस्थित दिखाई दिए।