उत्तराखंड

उत्तराखंड में 4402 नए कोरोना कहर, 6 मौत

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को भी 4402 नए कोरोना मरीज मिले हैं। ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 22,962 हो गई है। जबकि, 6 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। वहीं, 1965 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। पजिटिविटी रेट की बात करें तो 11़85: है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,82,133 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 3,43,753 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, रिकवरी रेट घटकर 89़96: हो गया है। बीते 24 घंटे में एम्साषिकेश में 2, कैलाश हस्पिटल देहरादून में 2, प्रेमसुख हस्पिटल देहरादून में 1 और मेट्रो हस्पिटल हरिद्वार में 1 मरीज की मौत हुई है। ऐसे में प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,456 पहुंच गया है। उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 1़95: है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निजी व सरकारी लैब से 37 हजार 150 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 32 हजार 748 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 1678 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 694, नैनीताल में 592, ऊधमसिंहनगर में 376, पौड़ी में 238, अल्मोड़ा में 225, बागेश्वर में 148, टिहरी में 126, पिथौरागढ़ में 123, चंपावत में 75, चमोली में 73, उत्तरकाशी में 38 और रुद्रप्रयाग में 16 लोग की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इधर, विभिन्न जिलों से 33 हजार 894 सैंपल कोरोना जांच को लैब भेजे गए हैं।
उत्तराखंड में ओमीक्रोन की स्थिति: उत्तराखंड में ओमीक्रोन के अब तक कुल 93 मामले आ चुके हैं। बीते 16 जनवरी को 85 मरीजों में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई थी। नए साल के शुरूआत से पहले ही चार ओमीक्रोन के मरीज ठीक हो चुके थे, जबकि बाकी 4 मरीज भी 14 दिन के आइसोलेशन के बाद ठीक हो चुके हैं।
प्रदेश में बुधवार को 37,758 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 67,75,430 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 18 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक कुल 3,65,902 बच्चों को वैक्सीनेट किया गया है़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!