विस चुनावरू जनपद के 78 मास्टर ट्रेनरों ने लिया प्रशिक्षण
रुद्रपुर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की निर्वाचन प्रक्रिया के तहत ईसीआईएल के इंजीनियरों ने जनपद के 78 मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें एम-3 मडल की बीयू, सीयू व वीवीपेट के माध्यम से हैंड्स अन की जानकारी दी गई। इसमें तीनों यूनिटों के कनेक्शन, बैटरी लगाने, संभावित एरर एवं उनका मतलब व निस्तारण सहित सभी तकनीकि बिंदुओं के बारे में बताया।
बुधवार को विकास भवन सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी ईवीएम जागरूकता एवं परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी ने सभी मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण में सभी बारिकियां बताईं। तहसील स्तर पर त्रृटिरहित प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने को कहा। तहसील स्तर पर जनता के बीच जाकर ईवीएम से मौक पोल कराने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में इंजीनियर युगराज मनीष भट्ट, अजहरूद्दीन व मुदस्सिर, ईई लघु सिंचाई विभाग राजेन्द्र सिंह नेगी, ईई लोनिवि मनोज कुमार, कुंदन गिरि गोस्वामी, रिजदान खान, कनिष्ठ अभियंता लोनिवि अजीत कुमार सतसंगी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी इशरार हुसैन, तनुज धामी, अनुदेशक देवकी नंदन जोशी, जगप्रीत सिंह, ष्ण अवतार मौजूद थे।