लोहाघाट में वन वे ट्रैफिक व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन किया
चम्पावत। लोहाघाट के लोगों ने नगर में लागू की गई वन वे ट्रैफिक व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि वन वे सिस्टम होने से आम लोगों और व्यापारियों को दिक्कत हो रही है। उन्होंने शीघ्र व्यवस्था नहीं बदले जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। रविवार को लोहाघाट में लोगों ने प्रदर्शन किया। नवीन बोहरा, प्रकाश राय, अमरनाथ, दीपक चतुर्वेदी, गिरीश करायत, नारायण साह, हरिओम, नरेश सिंह, शत्रुघन कोठारी, कैलाश मेहता आदि का कहना है कि प्रशासन ने जयंती भवन से वीर कालू सिंह माहरा चौक तक वन वे व्यवस्था लागू की है। उनका कहना है कि नई व्यवस्था के बाद लोगों को तीन किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। बताया कि नई व्यवस्था से मीना बाजार, हथरंगिया, जयंती भवन क्षेत्र के व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हो रहा है। इसके अलावा सामान ढुलान में भी दिक्कत हो रही है। लोगों ने शीघ्र नई व्यवस्था समाप्त नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। एसडीएम केएन गोस्वामी ने बताया कि जयंती भवन से हाथरंगिया, मीना बाजार, शीतलामाता मंदिर, वीर कालू सिंह माहरा चौक तक वन वे व्यवस्था लागू की है। नई व्यवस्था के तहत जयंती भवन से स्टेशन की ओर वाहन जाएंगे। जबकि पंचेश्वर टैक्सी स्टैंड, जीआईसी होते हुए वापस आने का नियम बनाया गया है।